वेजिटेबल चाऊमीन की रेसिपी | Vegetable chowmein recipe in Hindi | Kaise banayen vegetable chowmein
सामग्रीः
• 200 ग्राम नूडल्स ( पर्याप्त पानी में, ¼ टीस्पून नमक व 1 टीस्पून रिफाइंड तेल डालकर उबाले हुए)
• 1 छोटी गाजर (लम्बाई में कटी हुई)
• 1 मध्यम आकार का प्याज़ (लम्बाई में कटा हुआ)
• 1 छोटी कटोरी पत्तागोभी (बारीक कटी हुई)
• ½ कप शिमला मिर्च (लम्बाई में पतली कटी हुई)
• ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर
• 1 टेबलस्पून ग्रीन चिल्ली सॉस
• 1 टेबलस्पून सोया सॉस
• 2 टीस्पून सिरका
• 2 टेबलस्पून रिफाइंड तेल
• नमक स्वादानुसार
विधि:
एक कढ़ाई में तेल गर्म करें| अब इसमें प्याज़, पत्तागोभी, गाजर व शिमला मिर्च डालकर 10 सेकंड चलाएँ| फिर इसमें नूडल्स के साथ काली मिर्च पाउडर, सिरका, नमक तथा ग्रीन चिल्ली सॉस व सोया सॉस डालकर अच्छी प्रकार मिलाएं| अब आपकी वेजिटेबल चाऊमीन तैयार है| इसे गरमा-गर्म परोसें|