White pasta recipe
सामग्री:
पास्ता को उबालने के लिए
- 250 ग्राम पास्ता
- ¼ टीस्पून नमक
- मध्यम आकार के पतीले को आधा पानी से भर दें।
वाइट सॉस बनाने के लिए
- 3 कप दूध (पहले से उबला हुआ)
- 3 स्लाइस चीज़
- 1 टीस्पून ऑरेगैनो सीजनइंग
- ½ टीस्पून काली मिर्च पाउडर
- मौज़रेला चीज़ स्वादानुसार
मनपसंद सब्ज़ी तैयार करने के लिए
- 2 टेबलस्पून अमूल बटर
- 1 कप मिलीजुली सब्जी – मशरूम, शिमला मिर्च, छल्ली (corn) इत्यादि।
- नमक स्वादानुसार
विधि:
सबसे पहले एक पतीले में, पानी लें। इसमें नमक डाल कर, उबाल आने पर पास्ता डाल दें। लगभग 8-9 मिनट तक तेज़ आँच पर पकने दें। अब एक चम्मच से उठाये और चाकू से काटें अगर पास्ता कट जाए तो यह पक चुका है। फ़िर इसे छन्नी से छान लें और ठंडे पानी से धो दें। और अलग रख दें।
अब एक पैन में बटर लें। मध्यम आँच पर बटर को पिघलने दें व इसमें अपनी मनपसंद सब्जियां और नमक डाल कर लगभग 2 मिनट के लिए चलाते हुए भूनेें। इसे अलग रख दें।
एक कढ़ाई में, दूध डालें व साथ ही इसमें पास्ता डाल कर पकने दें। साथ ही तैयार सब्जियां, चीज़, ऑरेगैनो सीजनइंग, काली मिर्च पाउडर डालें और नर्म होने पक पकने दें। (लगभग 1-2 मिनट तक) अब इसमें मौज़रेला चीज़ डालें पिघलने तक चलाएं। अब गैस बंद कर दें।
अब आपका वाइट पास्ता तैयार है। इसे गरमा-गर्म परोसें।