Masala lemon soda recipe
सामग्री:
- 1 नींबू का रस (बीज रहित)
- 2 टीस्पून बुरा/ पीसी हुई चीनी
- ¼ टीस्पून भुना जीरा पाउडर
- ¼ टीस्पून चाट मसाला पाउडर
- 2 चुटकी काला नमक पाउडर
- 1 गिलास सोडा (सोडा वॉटर)
- 5-7 पुदीने के ताज़ा पत्ते
- नमक स्वादानुसार
- 4-5 आइस क्यूब्स
विधि:
एक गिलास में नींबू का रस डालें व साथ-ही बुरा, जीरा पाउडर, चाट मसाला पाउडर, काला नमक, पुदीने के पत्ते, आइस क्यूब्स तथा नमक डालकर चम्मच की मदद से, लगभग 30 सेकंड तक अच्छी तरह मिलाएं। फिर इसमें सोडा वॉटर डालकर मिलाएं।
अब आपका मसाला लेमन सोडा तैयार है। इसे ठंडा-ठंडा ही परोसें।