मेरा नाम निशा है। मेरी पैदाइश और परवरिश दिल्ली में हुई है। मुझे ब्यूटी केअर, योगा और खाना बनाने में बहुत दिलचस्पी है। इस वेबसाइट पर दिए हुए सभी नुस्खे मेरे खुद के आजमाये हुए हैं! इन्हे आप नि:संदेह प्रयोग कर सकते हैं। इनके कोई बुरे प्रभाव नहीं हैं।
मेरा बेटा मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मुझे अपने बेटे रोहित से बहुत प्यार है। उसने अपना पहला जन्मदिन 25 अक्टूबर 2016 को मनाया.
अपने सुझाव मुझे ईमेल करें: nicegirlnisha2015@gmail.com