Hyderabadi mutton masala recipe
सामग्री:
- 3 टेबल स्पून सरसों का तेल
- 2-3 हरी इलायची
- 4 लौंग
- 8 काली मिर्च
- 2 इंच दाल चीनी का टुकड़ा
- 1 छोटा टुकड़ा जावित्री (फूल)
मैरीनेट करने के लिए-
- 600 ग्राम मटन (बकरे का मीट)
- 200 ग्राम दही (मथा हुआ)
- 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
- ½ टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1½ धनिया पाउडर
- ½ टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरी धनिया पाउडर
- 2 हरी मिर्च (कम तीखी वाली)
- 1 नींबू का रस (बीज रहित)
- ½ नमक या स्वादानुसार
इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर लगभग 45 मिनट से 1 घंटे के लिए मैरीनेट करें।
पेस्ट बनाने के लिए-
- 2 बड़े आकार के प्याज़ (तेल में गहरे भूरे रंग के होने तक तल लें)
- 1 छोटा टुकड़ा गोले का (सूखा नारियल छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
- 5 बादाम
- 5 काजू
- थोड़ा-सा पानी (पेस्ट बनाने के लिए)
इन सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।
- ½ टेबल स्पून हरी धनिया (बारीक कटी हुई) -ऊपर से सजाने के लिए
विधि:
सबसे पहले एक प्रैशर् कुकर में, तेल डाल कर गर्म करें। जब तेल का रंग हल्का हो जाये। तब इसमें सभी साबुत सूखे मसाले डालें और चम्मच से चलाते हुए 5 सेकंड के लिए भूनें। फिर इसमें मैरीनेट किया हुआ मटन डालें व लगभग 7 मिनट के लिए तेज़ आँच पर भूनें। अब इसमें तैयार किया हुआ पेस्ट डाल कर मिलाये। लगभग ½ कप पानी डालें। और 1 उबाल आने तक पकाएं। अब 1 गिलास पानी डालें और प्रैशर् कुकर का ढक्कन लगाकर, मध्यम आँच पर लगभग 3 से 4 सीटी लगाएँ। अब 5 मिनट बाद प्रैशर् कुकर का ढक्कन खोलें और लगभग 5 मिनट तक भूनें व गैस बंद कर दें।
अब आपका हैदराबादी मटन मसाला तैयार है। इसे हरे धनिये से सजाकर, रोटी तथा जीरा राइस के साथ गरमा-गर्म परोसें।