You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे करें फेस क्लीन-अप फेसिअल

कैसे करें फेस क्लीन-अप फेसिअल

How to do face cleanup facial | कैसे करें फेस क्लीन-अप फेसिअल

सबसे पहले फेस को गुनगुने पानी से धो लें। अब साफ तौलिये से चेहरे को पोछ कर सूखा लें। बालों को अच्छी तरह बाँध कर पीछे कर लें। फिर चेहरे पर मसाज के लिए थोड़ी फेस मसाज क्रीम लगाएं। अब हल्के हाथों से, हल्के दवाब के साथ ऊपर की ओर मसाज करें। लगभग 5-7 मिनट तक, जब तक कि क्रीम पूरी तरह से त्वचा में समा न जाए। अब रूई पर थोड़ा-सा गुलाब जल लगाकर, चेहरे को साफ करें व फेस पैक लगाएं। फेस पैक में समान मात्रा में, मेथी दाना पाउडर, दही, कच्चे चावल का पानी तथा गुलाबजल मिलायें। इस तैयार फेस पैक को उंगलियों से पूरे चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं व सूखने पर सादे पानी से चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह धो लें।  अब अपने चेहरे पर कोई भी मनपसंद क्रीम लगा लें।

लाभ

यह फेसिअल चेहरे में निखार लाने के साथ-साथ चेहरे में कसाव लाकर, दाग़-धब्बों को दूर करने में सहायक होता है।

नोट

अच्छे परिणाम पाने के लिए, यह प्रक्रिया सप्ताह में 2 से 3 बार अवश्य दोहराएं।

Loading

Top