You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे पाएँ निखरी, मुलायम, जवां त्वचा केवल एक फेस पैक से

कैसे पाएँ निखरी, मुलायम, जवां त्वचा केवल एक फेस पैक से

besan maskHow to get radiant, smooth and youthful skin by one face pack

यह फेस पैक त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी है। यह तुरन्त ही अपना असर दिखाता है। (कुछ ही मिनटों में) 

यह त्वचा की सौंदर्य समस्याओं को दूर करने में सहायता करता है। इसका प्रयोग करके, आप निम्न प्रकार की त्वचा सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। (जैसे- त्वचा का रूखापन, झुर्रियाँ, त्वचा का कालापन या निखार कम हो जाना इत्यादि) आइये जाने इस फेस पैक को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका। 

फेस पैक बनाने की विधि इस प्रकार है –

सामग्री:

  • 2 टीस्पून बेसन
  • 1 टीस्पून दही
  • 2 चुटकी जयफल पाउडर
  • 2 चुटकी फिटकरी का पाउडर
  • पानी पेस्ट बनाने के लिए

विधि: 

सभी सामग्रीयों को एक कटोरी में डालकर, चम्मच की मदद से मिलाएं और धीरे-धीरे थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए मिलाते जाएं। जब मुलायम पेस्ट बन जाये। तब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व लगभग 5 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें। यह फेस पैक त्वचा में कसाव को बढ़ाकर त्वचा में नई चमक और निखार लाता है और त्वचा मुलायम हो जाती है। 

नोट:

  • यह फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अवश्य धोयें।
  • अच्छे परिणाम पाने के लिए, प्रतिदिन एक बार इस फेस पैक को अवश्य लगाएँ।
  • दाग़-धब्बों की समस्या के लिए, इस फेस पैक में खीरे का रस मिलाएं व लगभग 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।

———————————————————

  • 1 अंडे का सफेद भाग लें व इसमें 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर फैंट लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व लगभग 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें। यह फेस मास्क कोलेजन को बढ़ाने के साथ-साथ, त्वचा में कसाव लाने में सहायक है।
  • 1 टीस्पून दालचीनी के पाउडर में, ¼ टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाएं तथा गुलाबजल की मदद से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व सूखने के लिए, छोड़ दें। सूखने पर सादे पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें। यह फेस मास्क कोलेजन को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है।
  • 2 टीस्पून कोको पाउडर में, 1 टीस्पून मिल्क क्रीम मिलाकर मुलायम पेस्ट तैयार कर लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व लगभग 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें। यह फेस मास्क कोलेजन को बढ़ाने के साथ-साथ, त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायक होता है।
  • ¼ टीस्पून हल्दी पाउडर में, 1 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून बेसन मिलाएं तथा कच्चे दूध की मदद से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व सूखने के लिए, छोड़ दें। सूखने पर सादे पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें। यह फेस मास्क कोलेजन को बढ़ाकर त्वचा में नई चमक और निखार लाने में सहायक है।
  • पके हुए पपीते के एक स्लाइस को मसलकर पेस्ट बना लें। इसमें कुछ बूँदें नींबू का रस मिलाएं व इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें। यह फेस मास्क कोलेजन को बढ़ाने तथा मुँहासों और उनसे होने वाले दाग़-धब्बों को दूर करने में भी सहायक होता है। 

नोट:

  • प्रत्येक फेस मास्क लगाने से पहले चेहरे को अवश्य धोयें।
  • अच्छे परिणाम पाने के लिए सप्ताह में तीन बार अवश्य दोहराएं।

Loading

Top