आलू कढ़ी की रेसिपी | Aaloo kadhi recipe in Hindi | Kaise banayen aaloo kadhi
सामग्रीः
• 1 मध्यम आकार का प्याज़ ( बारीक कटा हुआ)
• 2 छोटे आकार के आलू (पतले टुकड़ों में कटे हुए)
• 3-4 मेथी के दाने
• 7-8 लहसुन की कलियाँ ( बारीक कटी हुई)
• ½ इंच अदरक का पेस्ट
• ¼ टीस्पून जीरा
• 1 कप खट्टी दही
• 1-2 हरी मिर्च ( बारीक कटी हुई)
• 1 टेबलस्पून हरा धनिया ( बारीक कटा हुआ)
• ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
• ½ टीस्पून हल्दी पाउडर
• 1 टेबलस्पून बेसन
• 1-2 टेबलस्पून रिफाइंड तेल
• नमक स्वादानुसार
विधि:
एक कढ़ाई में तेल गर्म करें| फिर इसमें मेथी और जीरा डालकर चिटकने दें| अब इसमें प्याज़ डालकर गहरा गुलाबी होने तक भूनें व लहसुन तथा हरी मिर्च डालकर 10-12 सेकंड तक भूनने दें| अब इसमें आलू व नमक डालकर 3-4 मिनट के लिए ढक दें व 3-4 मिनट बाद अदरक का पेस्ट, हरा धनिया तथा ½ कप पानी डालकर 5-10 मिनट के लिए आलू नरम होने तक ढक-कर पकाएं| एक कटोरे में बेसन, दही, लाल मिर्च व हल्दी को पानी की मदद से मिलाकर पतला घोल बना लें| अब इस तैयार घोल को पहले से तैयार आलूओं में मिलाकर 15-20 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं| अब आपकी आलू कढ़ी तैयार है| इसे रोटी तथा पराठे के साथ गरमा-गर्म परोसें|