Vitamin C benefits for skin
विटामिन C हमारी त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभाता है। बढ़ती उम्र के साथ, हमें कई प्रकार की सौंदर्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे- त्वचा का रूखापन, दाग़-धब्बे, झुर्रियां, झाइयां, त्वचा का निखार कम होना, असमान रंगत, सनटैन तथा त्वचा पर सूजन इत्यादि।
इन सभी सौंदर्य समस्याओं से बचने के लिए, हम अपनी दिनचर्या में विटामिन C को शामिल कर सकते हैं। यह विटामिन न केवल हमें सुंदर त्वचा प्रदान करता है बल्कि हमें आवश्यक पोषण भी देता है।
विटामिन C से मिलने वाले, कुछ निम्नलिखित सौंदर्य लाभ इस प्रकार हैं:
- विटामिन c त्वचा के दाग़-धब्बों को दूर कर त्वचा में निखार लाता है।
- त्वचा की रंगत बढ़ाने के लिए, विटामिन c यक्त खाद्य पदार्थों का सेवन लाभप्रद होता है। जैसे आंवला, सन्तरा, नींबू, अमरूद, पपीता, कीवी, फूलगोभी, पालक, टमाटर, शिमला मिर्च, ब्रॉकली,अनानास,अंगूर, मटर, केला आदि।
- यह त्वचा को नमी प्रदान करने में सहायक होता है। अतः त्वचा के रूखापन को दूर करता है।
- त्वचा पर झुर्रियों का आना कम करता व रोकता है। जिससे त्वचा में कसाव आता है। अतः त्वचा लम्बे समय तक जवाँ बनी रहती है।
- सूर्य की हानिकारक किरणों के बुरे प्रभाव से त्वचा को बचाता है। जैसे- सनटैन, सनबर्न आदि।
- विटामिन c यक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने मात्र से झाइयों की समस्या से राहत मिलती है।
नोट:
- ध्यान रखें कि किसी बीमारी से ग्रस्त होने की स्थिति में, विटामिन C यक्त केप्सूल का सेवन करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।
- विटामिन सी यक्त क्रीमस को प्रयोग में लाया जा सकता है।