आलू की पूरी की रेसिपी | Aloo puri recipe in Hindi | Potato puri recipe in Hindi | Kaise banayen aaloo ki puri
सामग्री:
आटा गूँधने के लिए
- 2 कप आटा
- 2 छोटे आकार के आलू उबले हुए (छील कर मसले हुए)
- ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 चुटकी हल्दी पाउडर
- ¼ टीस्पून अजवाइन
- 1-2 टीस्पून कसूरी मेथी
- 1 टीस्पून रिफाइन्ड तेल
- नमक स्वादानुसार
तेल पूरियां तलने के लिए-आवश्यकतानुसार
विधि:
एक खुले बर्तन में आटा, आलू, अजवाइन, लाल मिर्च इत्यादि डालकर अच्छी तरह मिलाएं व पानी की मदद से सख्त आटा गूँध लें। इस आटे के छोटे-छोटे गोले बनाकर बेल लें। फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल तेज़ गर्म हो जाए तो आँच मध्यम कर दें। अब एक-एक कर सभी पूरियाँ तेल में धीरे से छोड़े और दोनों ओर से हल्का सुनहैरा होने तक तलें। अब आपकी आलू की पूरियां तैयार हैं। इन्हें बूंदी के रायते व अपनी मनपसंद दाल/सब्ज़ी के साथ गरमा-गर्म परोसें।