दालचीनी की चाय की रेसिपी | Cinnamon tea recipe in Hindi | Kaise banayen dalchini ki chai
सामग्री:
1 ½ कप पानी
1 टीस्पून दालचीनी (बारीक पीसी हुई)
1 टीस्पून अदरक (कुटी हुई/पेस्ट)
1 लौंग
1 टीस्पून नींबू का रस
2-3 टीस्पून शहद
विधि:
एक पैन में पानी, दालचीनी, लौंग तथा अदरक डालकर धीमी आंच पर 8-10 मिनट उबालें। अब गैस बन्द कर गुनगुना होने तक छोड़ दें। फिर इसे छानकर, इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं। अब आपकी दालचीनी की चाय पीने के लिए तैयार है।