मेकअप कैसे करें | How to apply makeup | Makeup kaise karen
मेकअप नारी के जीवन का अभिन्न अंग है। मेकअप कई प्रकार के होते हैं सामान्यत: मेकअप का मतलब होता है आपके व्यक्तित्व में निखार लाकर आपको सुन्दर बनाना या दिखाना । ये टिप्स आपको साधारण से विशेष मेकअप की जानकारी देंगे, जैसे कि दिन के पहर के अनुसार किए जाने वाले मेकअप में अंतर का पाया जाना ।
ये मेकअप दो प्रकार के होते हैं डे मेकअप और नाईट मेकअप।
डे मेकअप
डे मेकअप में लाईट मेकअप होता है जिसमे हम हल्के रंगों का प्रयोग करते हैं। इसमें सबसे पहले लिपस्टिक का चुनाव किया जाता है इसके
बाद में, आई शैडो, ब्रोशर इत्यादि का। इसमें एक के बाद एक स्टैप इस प्रकार अपनाएं:
- सबसे पहले फाउंडेशन को लगाएं (आप चाहें तो इससे पहले क्रीम लगा सकते हैं)
- उस पर हल्का सा फेस पाउडर लगाएं
- आई ब्रो पैंसिल लगाएं
- अपनी ड्रेस से मैचिंग लिपस्टिक लगाएं
- अपनी पलकों पर मश्करा लगाएं
- आई शैडो और ब्रोशर का चुनाव करते समय लाईट शैड ही चुनें (पिंक ,पर्पल ,ग्रे, इत्यादि)
नाईट मेकअप
इस मेकअप का चुनाव इवनिंग और नाईट पार्टी के लिए किया जाता है। ये मेकअप डार्क मेकअप होता है। ये मेकअप करते समय आप गहरे रंगों (मरून, लाल, ब्राऊन, इत्यादि) का प्रयोग कर सकते हैं।
इन सभी चीजों के अतिरिक्त अच्छा मेकअप करने के लिए कुछ बातों को जानना आवश्यक है।
- चहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए फाउंडेशन का प्रयोग कर सकते हैं। फाउंडेशन की स्थिरता के लिए इसके ऊपर से फेस पाउडर लगाना अतिआवश्यक है।
- आप अपनी आवश्यकता के अनुसार डार्क फाउंडेशन का प्रयोग करके अपनी नाक, होंठ तथा चहरे को आकार दे सकते हैं।
- डार्क लिपस्टिक आपके होंठों को पतला आकार देती है और लाईट ब्रोशर आपके गालों को उभारता है।
- होंठों को और आकर्षक व मुलायम बनाने के लिए लिप-ग्लॉस का प्रयोग किया जा सकता है।
- ड्रेस अपने सुविधा के अनुसार चुनें ताकि आप अच्छा अनुभव करें।
- नोट: फाउंडेशन से पहले चहरे को साफ अवश्य करें।