You are here
Home > रेसिपी | Recipe in Hindi > हरा मुर्ग मसाला रेसिपी

हरा मुर्ग मसाला रेसिपी

green-chickenGreen chicken masala recipe 

सामग्री:

  • 1 किलोग्राम मुर्ग (चिकन)
  • 3 टेबलस्पून शुद्ध घी/देसी घी
  • 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट (1इंच अदरक+12 लहसुन की कलियाँ)
  • 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 100 ग्राम दही (मथी हुई)
  • 100 मिली ग्राम मिल्क क्रीम
  • 1 टेबलस्पून काली मिर्च पाउडर
  • ½ टेबलस्पून सफेद मिर्च पाउडर
  • ½ टेबलस्पून जीरा पाउडर
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  • 1 मध्यम आकार का प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

हरा पेस्ट बनाने के लिए-

  • 1 कप हरा धनिया
  • 1 कप पुदीना
  • 3-4 हरी मिर्चें
  • 2 टेबलस्पून पानी

विधि:

सबसे पहले एक ग्राइंडर की मदद से धनिया, पुदीना और मिर्च को पीसकर, हरा पेस्ट तैयार कर, इसे अलग रख दें।

अब एक कढ़ाई में, घी गर्म करें व इसमें चिकन के टुकड़े तथा अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल कर लगभग 1 मिनट के लिए, धीमी आंच पर ढककर पकायें। फिर इसमें हल्दी, मिर्च पाउडर तथा हरा पेस्ट डालकर लगभग 8-10 मिनट तक टेबलस्पून से चलाते हुए पकायें। अब इसमें दही, काली मिर्च व सफेद मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर मिलाएं व लगभग 2 मिनट बाद, मिल्क क्रीम, हरा धनिया, प्याज़ डालकर लगातार चलाते हुए भूनें। जब तक कि मसाला तेल न छोड़ दे। फिर ऊपर से नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं व लगभग 1 मिनट के लिए पकने दें। 

अब आपका हरा मुर्ग मसाला तैयार है। इन रोटी, नान तथा अपने मनपसंद चावल (जीरा राइस) इत्यादि के साथ गरमा-गरम परोसें।

नोट:

  • अपने स्वादानुसार, आप मसाले कम या ज़्यादा कर सकते हैं।
  • टेबलस्पून से मुर्ग भूनते समय ध्यान रखें कि मुर्ग के टुकड़े टूटे नहीं। हल्के हाथों से चलाते हुए भूनें।

Loading

Top