गोभी आलू की सब्जी की रेसिपी | Cauliflower potato sabji recipe in Hindi | Gobhi aloo sabji banane ki vidhi
सामग्री:
- 1 मध्यम आकार की फूलगोभी
- 2 मध्यम आकार के आलू
- 1/2 टीस्पून जीरा
- 1/2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 2 मध्यम आकार के टमाटर
- 1/2 टीस्पून हल्दी
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 1/2 टीस्पून आमचूर
- 1/2 टीस्पून गरम मसाला
- 2 टेबल स्पून तेल पकाने के लिए
- नमक स्वादानुसार
विधि:
एक बर्तन में तेल गर्म करें। अब इसमें जीरा डालकर भूनें। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, धनिया पाउडर, टमाटर और नमक डालकर
इसे1/2 कप पानी में तेल निकलने तक पकने दें। अब इसमें फूलगोभी, आलू, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालकर हल्के हाथ से मिलाएं व 1 1/2 कप पानी डालकर गलने तक धीमी आंच पर पकाएं। जब सब्जी अच्छी तरह गल जाए तो आमचूर डालकर 2-3 मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ (बीच -बीच में चलाते रहें) दें। अब आपकी सब्जी तैयार है। इसे पूरी या रोटी के साथ परोसें।