Puffed rice chat recipe
सामग्री:
- 1½ कप सफ़ेद मुरमुरे
- 1 छोटे आकार की प्याज़ (बारीक कटी हुई)
- 1 छोटे आकार का टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1 कप आलू (उबालकर मसला हुआ)
- 1 कप मूँगफली
- 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- ½ टेबलस्पून इमली का गुदा या चटनी
- 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस की हई)
- 1 हरी मिर्च कम तीख़ी या स्वादानुसार
- ¼ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- ¼ टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- ¼ टीस्पून भूना जीरा पाउडर
- ½ चाट मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून आलू भुजिया
- 1 नींबू का रस (बिना बीज का)
- नमक स्वादानुसार
विधि:
सबसे पहले एक बर्तन में मुरमुरे लें। फिर इसमें
सभी सामग्रियों आलू, प्याज़, टमाटर, मूँगफली तथा इमली की चटनी/गुदा इत्यादि डाल दें व अन्य बचे मसालों के साथ, ऊपर से नींबू का रस व हरा धनिया डालकर, चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला लें।
अब आपकी मुरमुरे की चाट तैयार है। इसे सर्विंग बोल में निकाल कर सर्व करें।