Sweet corn tikki recipe
सामग्री:
- 3 कप स्वीट कॉर्न
- 2 मध्यम आकार के आलू (उबालकर छीले और मसले हुए)
- 1 मध्यम आकार का प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
- 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- ½ टेबलस्पून हरी धनिया (बारीक कटी हुई)
- आधा इंच अदरक + 4 लहसुन (छीलकर बारीक पीस लें)
- ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 2 टेबलस्पून डबल रोटी का चूरा
- 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- रिफाइंड तेल – टिकियां तलने के लिए
विधि:
सबसे पहले एक बर्तन में सभी सामग्रियों को डाल कर मिलाएं और बराबर मात्रा के छोटे गोले बना लें। अब इन गोलों को हाथों की हथेलियों से दबा कर चपटा आकार दें। इसी तरह सभी टिक्कियां बना लें। फिर एक कढ़ाई में तेल को गर्म करें व जब तेल तेज़ गर्म हो जाए तब गैस की आंच को मध्यम कर लें और एक एक के टिकियों को तेल में धीरे से छोड़े, सुनहरा भूरा होने तक तले। (बीच बीच में पलटते रहें)
अब गैस बन्द कर दें।
अब आपकी स्वीट कॉर्न टिक्की रेसिपी तैयार है। इसे अपनी मनपसंद चाय, कॉफी, हरी चटनी तथा सॉस के साथ गरमा-गर्म परोसें।