Sprouts moong dal recipe
सामग्री:
- 1 कप अंकुरित मूंग दाल
- 2 कप गेहूं का आटा
- 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ) वैकल्पिक
- 1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
- ¼ टीस्पून अजवाइन
- आधा इंच अदरक (बारीक कटी हुई)
- ¼ टीस्पून हल्दी पाउडर
- ¼ लाल मिर्च पाउडर
- हरा धनिया – (बारीक कटा हुआ)
- रिफाइंड तेल या शुद्ध घी – सेंकने के लिए
- नमक – स्वादानुसार
विधि:
सबसे पहले अंकुरित मूंग दाल, अदरक, हरी मिर्च को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें। ( थोड़ा पानी भी डालें दाल पीसते समय) फिर एक परात में आटा, पीसी हुई दाल, प्याज, मसाले, हरा धनिया, एक टीस्पून शुद्ध घी या तेल और नमक मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंध लें। लगभग 10 मिनट के लिए ढक कर अलग रख दें। अब छोटी — छोटी लोई बनाकर बेल लें और बेलन, चकले की मदद से बेलकर गोलाकार दें। अब इसे गर्म तवे पर डाल कर दोनों तरफ़ से सेंक लें। (आँच मध्यम रखें) अब इस पराठे के दोनों तरफ तेल या घी लगा कर सुनहरा भूरा होने तक सिक्ने दें।
अब आपकी अंकुरित मूंग दाल पराठा रेसिपी तैयार है। इसे दही, बूंदी के रायते, हरी चटनी या अचार के साथ गरमा—गरम परोसें।
![]()































