Mawa gujiya recipe
सामग्री:
मैदा गूँधने के लिए-
- 2 कप मैदा
- 4 टेबलस्पून वनस्पति घी
- गुनगुना पानी आटा गूँधने के लिए – आवश्यकतानुसार
मावा का मिश्रण बनाने के लिए-
- मावा/खोया ( मसलकर/ मध्यम आंच पर लगभग 3 मिनट सुनहैरा भुना हुआ)
- 1 कप बुरा/ पिसी हुई चीनी या स्वादानुसार
- ¼ कप नारियल पाउडर या 1 छोटा गोला (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून हरी इलायची पाउडर – वैकल्पिक
- 10 बादाम (बारीक कटे हुए)
- 10 काजू (बारीक कटे हुए)
- वनस्पति घी – गुजिया तलने के लिए आवश्यकतानुसार
विधि:
सबसे पहले एक खुले बर्तन में, मैदा और घी डालकर मिला लें व गुनगुने पानी की मदद से सख्त आटा गूँध लें। इस तैयार आटे को गीले कपड़े से या ढक्कन से ढक-कर अलग रख दें।
अब एक बर्तन में पहले से भुना हुआ मावा लें और इसमें बुरा, नारियल पाउडर, सूखे मेवे इत्यादि को डालकर अच्छी तरह मिलाएं व स्वाद चखें कि मीठा कम ज़्यादा न हो जाये। अब आपका मावा मिश्रण तैयार है। इसे अलग रख दें।
अब गूँधे आटे की छोटी-छोटी लोइयाँ बनायें। और चकले व बेलन की मदद से पूरी के आकार में बेल लें तथा हर पूरी के बीच में मावा का मिश्रण डालें और पूरी के किनारों पर उंगलियों से हल्का पानी लगाएं व उंगलियों से दबाकर बंद करते हुए गुजिया का आकार दें। इसी तरह सभी गुजिया बना लें।
फिर एक मोटे तले की कढ़ाई में, घी गर्म करें। अब एक-एक कर धीरे-से गुजिया को कढ़ाई में छोड़ें। एक बार में 3 से 4 गुजिया डालें व मध्यम आँच पर, सुनहैरा भूरा होने तक तलें। गैस बन्द कर दें। अब छन्ने की मदद से निकाल कर, पेपर नैपकिन पर रखें।
अब आपकी मावा गुजिया तैयार हैं। इन्हें गरमा-गर्म सर्व कर सकते हैं।
नोट:
- बीच-बीच में गाजियों को छन्ने की मदद से पलटें। ताकि गुजियां अच्छी तरह तल सके।
- बची हुई गाजियों को ठंडा होने पर, हवा बन्द डिब्बे में रख कर 7 से 10 दिनों तक खाया जा सकता है।
- अपनी सुविधानुसार, आप गुजिया बनाने के लिए, गुजिया के सांचे/मेकर का प्रयोग भी कर सकते हैं।