मटर पनीर की रेसिपी | Matar paneer recipe in Hindi | Matar paner sabji banane ki vidhi
सामग्री:
- 250 ग्राम पनीर (हल्का तला हुआ)
- 1 कप मटर (तले हुए )
- 2 छोटे आकार के प्याज़
- 4 छोटे आकार के टमाटर
- ½ टीस्पून जीरा
- ¼ टीस्पून चीनी
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1 ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/3 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 3 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला
- 2 टेबलस्पून तेल पकाने के लिए
- 2 टीस्पून कसूरी मेथी
- 1 टेबलस्पून क्रीम
- नमक स्वादानुसार
विधि:
एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। इसमें जीरा डालें| हल्का भून जाने पर प्याज डाल दें और हल्का भूरा होने तक भूनें| अब इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर, लाल मिर्च पाउडर और नमक के साथ 1 कप पानी डालकर तेल निकलने तक पकने दें| फिर मटर और कसूरी मेथी डालने के साथ 1 ½ कप पानी डालें व 5 मिनट धीमी आंच पर पकाएँ। अब पनीर के टुकड़े और ऊपर से क्रीम तथा गरम मसाला डालकर परोसें।