मलाई कोफ्ता की रेसिपी | Malai kofta recipe in Hindi | Malai kofta banane ki vidhi
सामग्री:
कोफ्ता बनाने के लिए–
• 2 मध्यम आकार के आलू (उबले हुए)
• ½ कप पनीर (मसला हुआ)
• ¾ टेबलस्पून मैदा
• ½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
• ½ टीस्पून नमक
ग्रेवी बनाने के लिए–
• 2 बड़े प्याज़ (उबाल कर पेस्ट बनाए हुए)
• 2 हरी इलाइची (कूटी हुई)
• 1 टेबलस्पून खसखस का पेस्ट
• 1 कप क्रीम
• ½ कप काजू का पेस्ट
• 1 टीस्पून लहसुन-अदरक का पेस्ट
• ½ टीस्पून चीनी
• ¼ कप खोया/मावा (मसला हुआ)
• 1 इंच दालचीनी
• 1 बड़ी इलाइची (कूटी हुई)
• 2 लौंग
• 4 काली मिर्च (कूटी हुई)
• ¼ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
• नमक स्वादानुसार
• 1 ½ टेबलस्पून रिफाइंड तेल पकाने के लिए
कोफ्ता बनाने की विधि:
एक बोल में उबले आलूओं को मसल लें| अब इसमें अन्य सभी कोफ्ते बनाने की सामग्री मिला लें| अब इसके छोटे-छोटे गोले बना लें| एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और एक-एक कर कोफ्ते तेल में छोड़ें| इन्हें मध्यम आंच पर हल्का सुन्हेरा होने तक तलें। इन तैयार कोफ्तों को अलग रख लें।
ग्रेवी बनाने की विधि:
अब एक बर्तन में तेल गर्म करें। इसमें हरी इलाइची के साथ अन्य साबुत मसाले डालें| फिर इसमें प्याज का पेस्ट डालकर 4-5 मिनट तक भूनें। अदरक-लहसुन डालकर तेल निकलने तक चलाएं| अब इसमें खसखस, काजू, खोया और ½ कप पानी डालकर 4-5 मिनट पानी सूखने तक पकने दें| बीच-बीच में चलाते रहें| जब मसाला पक जाएं तब इसमें क्रीम, चीनी, लाल मिर्च पाउडर व नमक मिलाएं। अब इस ग्रेवी को कोफ्तों पर डालकर गरमा-गर्म परोसें।