You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे पाएं प्याज़ से काले घने बाल

कैसे पाएं प्याज़ से काले घने बाल

pyaazकैसे पाएं प्याज़ से काले घने बाल | How to use onion for black & thick hair|Kaise payen pyaaz se kaale ghane baal

प्याज़ हमें स्वस्थ शरीर के साथ-साथ सुन्दर बाल भी प्रदान करने में सक्षम है| प्याज़ में विटामिन C, B6 तथा फोलिक के साथ प्रचुर मात्रा में सल्फर पाया जाता है। जो बालों में रक्त के संचार को सुधार कर, उन्हें पर्याप्त पोषण प्रदान करता है। इसके साथ ही प्याज में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाया जाता है, जो सिर की त्वचा को अनेक प्रकार के संक्रमणों से बचाने में मदद करता है| प्याज़ को प्रयोग में लाकर, आप अपने बालों को काला और घना बना सकते हैं|

 

कुछ निम्नलिखित प्याज़ के रस से निर्मित हेयर पैक्स इस प्रकार हैं:-

  • प्याज़ के रस में दो गुना नारियल का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में मालिश करें व 2 घन्टे के बाद बालों को हर्बल शैम्पू से धो दें| यह पैक आपके बालों को काला तथा घना बनाता है|
  • 2 प्याज़ों का पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं व 1 घन्टे बाद बालों को शैम्पू से धो दें| यह पैक आपके बालों को पुनः काला बनाने में सक्षम है|
  • 2 प्याज़ों के रस में 1 टेबलस्पून दही मिलाकर बालों की जड़ों में मालिश करें व 1 घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो दें| यह पैक बालों को स्वस्थ बनाये रखने में सहायक है|
  • 1 टेबलस्पून शहद तथा ¼ कप प्याज़ के रस को मिलाकर पतला पेस्ट बना लें| इस पेस्ट से बालों की जड़ों में मालिश करें व 30-45 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो दें| यह पैक आपके बालों को मुलायम व घना बनाने में सहायक है|
  • नींबू के रस में दो गुना प्याज़ का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं व 30 मिनट बाद बालों को शैम्पू से धो दें| यह पैक रूसी को दूर कर बालों का गिरना रोकता है|

¼ कप मेथी के दाने रातभर पानी में भिगोकर सुबह पीसकर पतला पेस्ट बना लें| इस पेस्ट में 3 टेबलस्पून प्याज़ का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं व 1 घन्टे बाद बालों को शैम्पू तथा गुनगुने पानी से धो दें| यह पैक आपके बालों को रूसी मुक्त कर घना बनाता है|

Loading

Top