You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे करें घर पर फेशियल

कैसे करें घर पर फेशियल

Home-Facial-300x196

कैसे करें घर पर फेशियल | How to do facial at home | Ghar par facial karen

फेशियल आपकी त्वचा को साफ और मुलायम बनाने के साथ-साथ आपके चेहरे की मृत त्वचा को हटा उसमें नमी प्रदान करता है, जिससे आपका चेहरा तुरन्त चमक उठता है।

अब आप इन कुछ सरल चरणों को अपनाकर घर पर अपने आप फेशियल कर सकते हैं:

चरण:

  1. चेहरे पर किसी भी कोल्ड या मसाज क्रीम से मालिश/मसाज करें (हल्के हाथों से थपथपा कर) जब तक क्रीम त्वचा में न समा जाए| बीच-बीच में पानी के छीटें मारें।
  2. अब स्क्रब लगाएं। बाज़ार में उपलब्ध किसी भी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे अखरोट, खीरा इत्यादि।
  3. भाप लें (पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए)| भाप लेने के लिए पानी को किसी गहरे बर्तन में डालकर अपना चेहरा उस पर रखें व तौलिए से सिर ढक लें। 5 मिनट के लिए भाप लें।
  4. चेहरे को टिशू पेपर से साफ कर सादे पानी से धो दें| फिर चेहरे की बर्फ से 5-7 मिनट मसाज करें।
  5. कोई भी फेस मास्क/पैक (मुल्तानी मिट्टी, चन्दन, नीम, गुलाब इत्यादि ) लगाएं।आँखों को आराम देने के लिए खीरे के टुकड़ों को अपनी आँखों पर रख कर फेस पैक सूखने तक छोड़ दें। अब सादे पानी से चेहरा धोकर साफ तौलिए से पोछ कर सुखाएं।आपका फेशियल पूरा हुआ।

यदि आपकी त्वचा पर अनचाहे बाल हैं, तो आप अपनी इच्छा और सुविधा अनुसार बाज़ार में उपलब्ध ब्लीच या पील ऑफ मास्क का प्रयोग कर सकते हैं।

Loading

Top