How to do coffee facial at home
कॉफ़ी में एंटीऑक्सीडेंट प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं इसी कारण, यह फेशियल त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ, त्वचा में तुरन्त निखार लाने व त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायक होता है। कॉफ़ी फेशियल घर पर करने का आसान तरीका।
कॉफ़ी फेशियल करने के लिए, निम्नलिखित चरण इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले त्वचा को साफ करें। इसके लिए, 2 टीस्पून कॉफ़ी पाउडर में, कच्चा दूध मिलाकर पतला पेस्ट बना लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व हल्के हाथों से लगभग 2 मिनट तक मसाज करें व सादे पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें।
- अब त्वचा को स्क्रब करें। इसके लिए, 2 टीस्पून दही में, 1 टीस्पून कॉफ़ी तथा 1 टीस्पून ओट्स को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व हल्के हाथों से गोलाकार घुमाते हुए, लगभग 2 मिनट तक मसाज करें व 5 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें।
- अब त्वचा पर फेस पैक लगायें। इसके लिए, 2 टीस्पून कॉफ़ी पाउडर में, 2 टीस्पून दही, ½ टीस्पून हल्दी तथा 1 टीस्पून चंदन पाउडर को मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं व लगभग 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा तथा गर्दन धो दें।
- अब आँखों के लिए, मास्क बनाएं। इसके लिए, ½ टीस्पून कॉफ़ी पाउडर में, ¼ टीस्पून शहद तथा कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाकर, आँखों के आसपास लगाएं व 15 मिनट बाद सादे पानी से आँखों को धो दें। इस चरण के साथ-ही आपका कॉफ़ी फेशियल पूरा हुआ।
नोट:
- इस फेशियल का प्रयोग, मुहाँसों तथा कटी फटी त्वचा पर न करें।
- अच्छे परिणाम पाने के लिए, यह फेशियल सप्ताह में 2 बार अवश्य करें।
- फेशियल करने से पहले, चेहरे को अवश्य धोएं। अतः चेहरे पर कोई भी क्रीम या मेकअप नहीं लगा होना चाहिए।