कैसे रखें सर्दियों में बालों को स्वस्थ | How to keep hair healthy in winter | Kaise rakhen sardiyon me balon ko swastha
सर्दियों में न केवल त्वचा सम्बन्धी समस्याऐं होती है बल्कि बालों में भी विकार उत्पन्न होने लगते हैं जैसे – बालों का रूखा और बेजान होना इत्यादि| इन विकारों का मुख्य कारण है सर्दियों में हमारे सिर की त्वचा का शुष्क या रूखा हो जाना| इस मौसम में हम अपने बालों को कुछ सरल केश पैक्स लगाकर पोषण प्रदान कर सकते हैं जिससे आपके बालों में नई शक्ति का संचार हो और वे इस सर्दी के मौसम में मज़बूत और मुलायम बने रहें|
निम्नलिखित हेयर पैक्स इस प्रकार हैं:
- 3से 4 टीस्पून ऑलिव आयल, नींबू का रस तथा अंडे को अच्छी तरह फेंट लें| अब इसे अपने बालों के जड़ों में अच्छी प्रकार लगाकर घंटे के लिए छोड़ दें| फिर शैम्पू से अच्छी तरह धो दें|
- 2 टेबलस्पून एलोवेरा जूस/जैल और 2 टीस्पून नींबू का रस अच्छी तरह मिलाकर बालों में 30 मिनट के लिए लगाएं फिर सादे पानी से धो दें|
- 1 टेबलस्पून मेथी के दाने लें इन्हें गुनगुने पानी में 3-4 घंटे के लिए फूलने तक भिगोकर छोड़ दें जब ये फूल जाए तब इसे बारीक पीस लें अब इसमेंसरसों के तेल की कुछ बूँदें मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं और 2 घंटे बाद शैम्पू से धो दें|
- अंडे में सरसों के तेल की कुछ बूँदें डालकर अंडे को अच्छी तरह फेंट लें| अब जोजोबा तेल और शहद को हल्का गर्म करें ताकि शहद तेल में घुल जाएअब इसे सामान्य/ठंडा होने दें| फिर इसमें अंडा मिलाएं अब इसे बालों में लगाकर 2 घंटे के लिए छोड दें फिर शैम्पू से धो दें|
- 1/2 कप दही में, पका हुआ पपीता मसल कर पेस्ट बना लें| इस पेस्ट को 1 घंटे के लिए लगा रहने दें फिर शैम्पू से धो दें|