You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे पाएँ गर्मियों में आयल फ्री त्वचा

कैसे पाएँ गर्मियों में आयल फ्री त्वचा

Oil free skin

कैसे पाएँ गर्मियों में आयल फ्री त्वचा  | How to get oil free skin in summer | Garmiyon me kaise payen oil free twacha

गर्मी के दिनों में तेलीय त्वचा को तरो ताज़ा बनाये रखना अति आवश्यक है, अन्यथा इसमें संक्रमण होने का भय रहता है जिसके कारण कील-मुँहासों के होने की सम्भावना अधिक रहती है। गर्मियों में आयल फ्री त्वचा पाने के लिए आप इस निम्न सरल उपायों को अपना सकते हैं:

  • संतरे के छिल्कों को सुखाकर पाउडर बना लें इस पाउडर को एक हवा बंद डिब्बे में रख लें। इस पाउडर में शहद मिलाकर चहरे पर लगाएं 10 मिनट बाद धो दें।
  • नींबू के रस से चहरे की लगभग 4-5 मिनट मसाज करें फिर सादे पानी से चेहरा धो लें। आपका चेहरा तरोताज़ा हो उठेगा।
  • मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने चहरे पर लगाएं व सूखने पर सादे पाने से धो लें।
  • बेसन को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना लीजिए इसे 20 मिनट चहरे पर लगाकर सादे पानी से धो लीजिए।
  • एक सेब को कुचल कर उसमें 2 टीस्पून शहद मिलाकर लगाएं तथा 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
  • आलू और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर चहरे पर लगाएं सूखने पर गुनगुने पानी से धोएं व तुरन्त बाद सादे पानी से धो लें।
  • मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाबजल को मिलाकर पेस्ट बनाए इसे15 मिनट चहरे पर लगा रहने दें फिर सादे पानी से धो लें।
  • खीरे और पुदीने का रस समान मात्रा में मिला कर चहरे पर लगाएं 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
  • चावल के आटे में खीरे का रस मिलाकर लगाएं और सूखने पर सादे पानी से धो लें।
  • टमाटर और नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर चहरे पर लगाएं व 15 मिनट बाद सादे पाने से धो लें। सप्ताह में दो बार दोहराएँ।

Loading

Top