कैसे पाएं फिटकरी से सुंदर जवां त्वचा | How to use alum for beautiful youthful skin
फिटकरी को प्रायः पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। फिटकरी के एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण ही, इसका प्रयोग त्वचा रोगों को दूर करने वाली दवाओं तथा सौंदर्य उत्पादों को बनाने में किया जाता है। अतः आप फिटकरी को प्रयोग में लाकर, इसके सौंदर्य सम्बन्धी गुणों का लाभ उठा सकते हैं।
कुछ निम्नलिखित फिटकरी से निर्मित फेस पैक्स इस प्रकार हैं:
- ½ टीस्पून फिटकरी का पाउडर, 2 चुटकी सेंधा नमक तथा शहद लें। अब इसे गुलाबजल की मदद से मिलाकर उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं तथा लगभग 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें व तुरन्त ही सादे पानी से चेहरा धो दें। यह स्क्रब चेहरे की अशुद्धियों को दूर कर, त्वचा में नई जान व निखार लाने में सहायक होता है।
- प्रतिदिन सोने से पहले, 1 टीस्पून फिटकरी पाउडर को पानी की मदद से घोलकर, रूई के फोहे (कॉटन बॉल) की मदद से अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं व 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो दें। यह प्रक्रिया त्वचा से झुर्रियों, झाईयों, आँखों के काले घेरों और मुहाँसों को दूर कर, त्वचा में कसाव लाती है। साथ-ही त्वचा को निखारने में भी सहायक होती है।
- चेहरे तथा अन्य अंगों के अनचाहे बालों को दूर करने के लिए, लगभग 1 टीस्पून फिटकरी पाउडर में, 5 टीस्पून गुलाबजल मिलाये व इसे अच्छी तरह मिलाकर, एक घोल बना लें। अब इस घोल को अनचाहे बालों वाले स्थान पर रूई की मदद से लगाएं। जब यह मिश्रण सूख जाए। तब इसे सादे पानी से धो दें तथा तौलिये से पोछ कर सुखा लें व इस अंग पर जैतून का तेल या कोई भी मॉस्चराइजर लगाएं। यह प्रक्रिया सप्ताह में, 4 बार अवश्य दोहराएं।
- ब्लैकहेड्स होने पर, फिटकरी पाउडर को थोड़े-से गुलाबजल में घोल कर, अपने ब्लैकहेड्स पर लगाएं व मिश्रण के सूखने पर सादे पानी से चेहरा धो दें। (ध्यान रखें कि चेहरे को मसले नहीं)
- ½ टीस्पून फिटकरी पाउडर, 2 टीस्पून चावल का आटा, 1 टीस्पून शहद लें। इसे गुलाबजल की मदद से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें व इस पेस्ट को अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। जब यह पेस्ट सूख जाए। तब एक गीले कपड़े से, इसे धीरे-धीरे पोछते हुए। छुड़ाए व सादे पानी से चेहरा धो दें। यह प्रक्रिया त्वचा में नई जान, चमक लाने के साथ ही, त्वचा को गोरा व मुलायम बनाने में सहायक है।
- प्रतिदिन मुँह धोने के पानी में, 2 चुटकी फिटकरी पाउडर डालकर, चेहरा धोने मात्र से, चेहरे में नई चमक आ जाती है।
नोट:
- अच्छे परिणाम के लिए, प्रत्येक फेस मास्क लगाने से पहले, चेहरे को धोयें व चेहरे पर भाप लें।
- फिटकरी की मात्रा कभी भी अधिक न लें।(फेस मास्क बनाते समय)
- अधिक संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को भी इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।