स्वीट कॉर्न की रेसिपी | Sweet corn recipe in Hindi। kaise banayen sweet corn
- 2 कप स्वीट कॉर्न
- 1 नींबू का रस (बीच रहित)
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर या स्वादानुसार
- 1 टीस्पून चाट मसाला पाउडर या स्वादानुसार
- 50 ग्राम अमूल बटर
- 4-5 कप पानी (कॉर्न उबालने के लिए)
- ½ टीस्पून काला नमक या स्वादानुसार
- नमक स्वादानुसार
विधि: एक खुले मोट तले के बर्तन में, पानी और नमक डालें। जब पानी में बुलबुले दिखने लगें। तब इस पानी में कॉर्न डालकर अच्छी तरह मिलाएं व लगभग 8-10 मिनट धीमी आंच पर पकने दें। जब तक कि ये कॉर्न हल्के फूल कर, बड़े न दिखने लगें।
अब गैस बंद कर, छन्नी की मदद से कॉर्न को छान कर पानी से अलग कर लें।
फिर एक कढ़ाई में, बटर डालें व पिघलने पर, इसमें उबले कॉर्न डालकर मिलाएं व धीमी आंच पर, लगभग 2 मिनट तक, चलाते हुए भून लें। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, नमक डालकर मिलाएं व अच्छी तरह चलाते हुए मिलाएं व गैस बन्द कर दें।
इसे एक बोल में निकाले, अब आपके स्वीट कॉर्न तैयार हैं। इन पर चाट मसाला तथा नींबू का रस डालकर गरमा-गर्म परोसें।