How to get healthy and beautiful skin by tonar (home made tonar)
त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घर पर उपलब्ध चावल से बनाएं टोनर। यह टोनर आपकी त्वचा को निम्नलिखित त्वचा सम्बन्धी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सक्षम है। यह समस्याएं इस प्रकार हैं जैसे — खुले पोर्स, मुंहासे, ऑयली त्वचा, रूखी त्वचा, झुर्रियां और त्वचा का कालापन।
टोनर बनाने की विधि:
सबसे पहले एक कटोरी में 2 टेबलस्पून कच्चे चावल लें। इन चावलों को 4 से 5 बार साफ़ पानी से अच्छी तरह धो लें। फिर इसे 40 से 45 मिनट के लिए लगभग 1 कप पानी में भिगोकर रख दें। अब इस पानी को छननी से छान कर अलग कर लें। और एक स्प्रे बोतल में भर लें और फ्रिज में रखें। (3 दिन तक प्रयोग में ला सकते हैं) फिर नया टोनर बनाएं।
प्रयोग का तरीका:
चेहरे को फेसवॉश से धो लें। अब रूई (cotton) की मदद से टोनर को त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। फिर एक अच्छी क्रीम या मॉश्चराइजर लगाएं।
नोट:
- अच्छे परिणाम के लिए दिन में दो बार अवश्य दोहराएं।