You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे रखें होठों को मुलायम और गुलाबी

कैसे रखें होठों को मुलायम और गुलाबी

Lips

कैसे रखें होठों को मुलायम और गुलाबी  | How to keep lips smooth pink | Hothon ko kaise gulabi banaye

होंठ हमारे शरीर में सबसे नाजुक अंग है और इन की रंगत हर स्त्री की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। दूसरी तरफ काले और रूखे सूखे होंठ हमारे सौंदर्य को प्रभावित करते हैं| वैसे तो आप बाजार में मिलने वाले सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग से इन्हें मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं। लेकिन ये केवल अस्थाई प्रभाव करते हैं।

कई हद तक आपके खानपान की गलत आदतें और सौंदर्य प्रसाधन के दुष्प्रभाव होठों की सुंदरता को ख़राब करते हैं. ये कारण निम्न प्रकार हैं:

  • स्मोकिंग
  • चाय और कॉफी का अत्याधिक सेवन
  • रासायनिक और एक्सपायर हो चुकी लिपस्टिक का प्रयोग
  • सूर्य की हानिकारक किरणों का प्रभाव
  • शरीर में पानी की कमी

इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए आप इन सरल और सुरक्षित उपायों को अपना सकते हैं:

  • अच्छी गुणवत्ता (क्वालिटी) की लिपस्टिक का प्रयोग करें जो विटामिन E युक्त हो।
  • लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाएं।
  • धूप में निकलने से पहले spf 15 युक्त लिप बाम व क्रीम लगाएं।
  • प्रतिदिन 2-3 लिटर्स पानी पिएं।

इनके अतिरिक्त कुछ उपाय अपनाकर गुलाबी और मुलायम होंठ पाये जा सकते हैं:

  • होठों पर ऑलिव आयल से मसाज कीजिए।
  • मिल्क क्रीम में केसर मिलाकर होठों पर प्रतिदिन लगाएं।
  • सोते समय शहद लगाएं व सुबह मसाज करें डैड स्कीन निकल जाएगी।
  • चुकंदर का रस सोते समय होठों पर लगाएं।
  • ग्लिसरीन और नींबू का रस मिलाकर लगाएं।
  • गुलाब की पंखुड़ियों को शहद में मिलाकर लगाएं।
  • शहद और चीनी को पानी की मदद से मिलाकर लगाएं।
  • गाजर के रस का सेवन करें।

Loading

Top