बालों को स्वस्थ और चमकदार कैसे रखें | How to make hair shiny and healthy
आप कुछ सरल उपायों व प्राकृतिक पदार्थों के प्रयोग से अपने बालों को सुन्दर और स्वस्थ बना सकते हैं।
ये निम्न उपाय इस प्रकार हैं:
- अपने बालों को धोने के लिए रीठे, शिकाकाई, आंवले इत्यादि से बने हर्बल शैम्पू का प्रयोग करें।
- बालों की कंडिशनिंग के लिए हर्बल हिना का प्रयोग करें।
- बालों को अधिक गर्म पानी से बिलकुल न धोएं। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं।
- बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए सप्ताह में 1 बार नारियल के दूध से बाल धोएं।
- पालक, दही, अंडे, सोयाबीन, मछली,काजू, अखरोट, टमाटर, खीरा, केला, फूलगोभी इत्यादि का सेवन करें।
- गीले बालों में कंधी न करें।
- सप्ताह में 1 बार नीम या चुकूंदर के छिलकों का पेस्ट बालों की जड़ों में लगाएं।
- सप्ताह में 1 बार अपने बालों को तेल मालिश के बाद तौलिये से भाप दें।
- अच्छी नींद लें व तनावमुक्त रहें।
- अधिक से अधिक पानी का सेवन करें।
नोट: रीठे, शिकाकाई इत्यादि को आप पानी में भिगो कर धीमी आंच पर पकाकर भी इसके पानी से बालों को धो सकते हैं।