कैसे पाएं गुलाबजल से सुन्दर त्वचा और बाल | How to use rose water for beautiful skin and hair | kaise payen gulab jal se sundar tvacha aur baal
गुलाबजल ताज़ा गुलाबों के रस से निर्मित शरीर को ठंडक प्रदान करने वाला एक सुगंधित द्रव्य है। इसी कारण गुलाब जल का प्रयोग न केवल प्रायः भारतीय मिठाइयों में, उनको और मनमोहक बनाने के लिए किया जाता है। बल्कि कई प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों में भी इसका प्रयोग किया जाना अनिवार्य हो चुका है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट तथा एंटीसेप्टिक गुण भी विद्यमान हैं। जिसके कारण यह हमारी त्वचा के साथ-साथ हमारे बालों के लिए भी अत्यधिक उपयोगी है। गुलाब जल को प्रयोग में लाकर आप इसके सौंदर्य सम्बन्धी गुणों का लाभ उठा सकते हैं।
कुछ निम्नलिखित गुलाब जल से निर्मित फेस पैक्स तथा हेयर मास्क इस प्रकार हैं:
- 2 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल की मदद से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं व 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो दें| यह पैक चेहरे से मुहाँसों को दूर करने में अति उत्तम है। ( रूखी त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के स्थान पर, नींबू के रस का प्रयोग करना अति उत्तम होता है)
- 1 टेबलस्पून बेसन को गुलाब जल की मदद से मिलाकर पतला पेस्ट बना लें| इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं व सूखने पर सादे पानी से चेहरा धो दें| यह पैक त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक है।
- प्रतिदिन नियमित रूप से, गुलाब जल को रूई की मदद से चेहरे पर लगाने मात्र से ही न केवल झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। बल्कि यह त्वचा के खुले रोम छिद्रों का आकार भी कम करने में सहायक है।
- आँखों के नीचे काले घेरे होने पर, रूई को गुलाब जल में भिगोकर आँखों पर लगभग 10 मिनट के लिए रख कर छोड़ दें व 10 मिनट के बाद, आँखों को ठन्डे पानी से धो दें। यह प्रकिया प्रतिदिन दोहराये।
- प्रतिदिन रात को सोने से पहले, गुलाब जल तथा ग्लिसरीन को समान मात्रा में मिलाकर होठों पर लगाएं व सुबह सादे पानी से होठों को धो दें। यह पैक होठों का कालापन दूर कर उन्हें गुलाबी रंगत प्रदान करने में सहायक है।
- रात को सोने से पहले, गुलाब जल को बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें व सुबह बालों को शैम्पू से धो दें| यह हेयर मास्क बालों का रूखापन दूर कर, उन्हें मुलायम और चमकदार बनाता है।
- 1 टेबलस्पून गुलाब जल में, 4 टीस्पून ऑलिव ऑइल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएँ व हल्के हाथों से मसाज करें। 2 घंटे बाद, बालों को शैम्पू से धो दें| यह हेयर मास्क बालों को गिरने से रोक-कर, बालों को घना तथा लम्बा बनाता है।