You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे पाएं एलोवेरा से दमकती त्वचा

कैसे पाएं एलोवेरा से दमकती त्वचा

कैसे पाएं एलोवेरा से दमकती त्वचा | How to use aloe vera for radiant skin l Kaise payen aloe vera se damakti tvacha

एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट तथा विभिन्न विटामिनों से भरपूर, एक औषधीय गुणों से यक्त पौधा है। इसके इन्हीं गुणों के कारण, प्रायः यह विभिन्न प्रकार की दवाओं तथा सौंदर्य प्रसाधनों में प्रयोग किया जाता है। आप एलोवेरा को अपने, प्रतिदिन के उपयोग में लाकर, अपनी कई सौंदर्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

कुछ निम्नलिखित एलोवेरा जैल से निर्मित फेस मास्क इस प्रकार हैं:

  • 1 टीस्पून एलोवेरा जैल में, ½ टीस्पून शहद तथा 1 चुटकी हल्दी पाउडर को गुलाबजल की मदद से मिलाकर, पतला पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को उंगलियों से चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं व 20-25 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। यह पैक त्वचा की रंगत निखारने में सहायक है। यह प्रक्रिया सप्ताह में 2 से 3 बार दोहराएं।
  • प्रतिदिन सोने से पहले, एलोवेरा जैल से अपने चेहरे की मसाज करें व सुबह सादे पानी से चेहरा धो दें। यह प्रक्रिया त्वचा से झुर्रियों और झाइयों को दूर कर, त्वचा में कसाव लाती है।
  • आँखों के नीचे काले घेरे होने पर, समान मात्रा में, एलोवेरा जैल तथा आलू के रस को मिलाएं व इससे हल्के हाथों से, आँखों की मसाज करें। सुबह ठन्डे पानी से आँखे धो लें। यह प्रक्रिया प्रतिदिन दोहराएं।
  • प्रतिदिन एलोवेरा जैल में, कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाकर, चेहरे तथा प्रभावित स्थान पर लगाएं व 15 मिनट बाद सादे पानी से धो दें। यह प्रक्रिया सनटैन (सनबर्न) को दूर कर, त्वचा में निखार लाती है।
  • 2 टीस्पून एलोवेरा जैल में, 1 टीस्पून गुलाबजल और कुछ बूंदें (7-8) नींबू का रस मिलाकर, चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं व 20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो दें। यह पैक त्वचा को सभी प्रकार के दाग़- धब्बों / झाइयों से मुक्त करने में सहायक है।
  • 2 टीस्पून एलोवेरा जैल में, 1 टीस्पून दही मिलाकर, चेहरे व गर्दन पर लगाएं व सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। यह पैक त्वचा की अशुद्धियां तथा मर्त त्वचा हटा कर त्वचा को नमी प्रदान करता है।
  • समान मात्रा में, एलोवेरा जैल तथा शहद  मिलाकर, चेहरे व गर्दन पर लगाएं व 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। यह पैक तेलीय त्वचा के लिए अति उत्तम है।
  • मुँहासे होने पर, समान मात्रा में, एलोवेरा जैल तथा शहद लें व इसमें 2 चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को मुँहासों पर, साफ उँगलियों की मदद से लगाएं व 15-20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो दें। यह प्रक्रिया प्रतिदिन दोहराएं।
  • प्रतिदिन होठों पर एलोवेरा जैल लगाकर, हल्के हाथ से मालिश करें व सूखने पर सादे पानी से धो दें। इस प्रक्रिया से, न केवल होठों का कालापन दूर होगा, बल्कि होठों की प्राकृतिक रंगत निखार उठेगी तथा होठ नर्म, मुलायम हो जाएंगे।

Loading

Top