दाल मखनी की रेसिपी | Dal makhni recipe in Hindi | Dal makhni banane ki vidhi
सामग्री:
1 कप साबुत उड़द दाल (भिगोई हुई)
1/2 कप राजमा (भिगोई हुई)
2 छोटे आकार के प्याज़
2 मध्यम आकार के टमाटर
1/4 टीस्पून जीरा
1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
2 टीस्पून धनिया पाउडर
4-5 हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
1 1/2 टेबल स्पून रिफाइंड आयल या देसी घी
1 टेबल स्पून बटर
क्रीम ऊपर से सजाने के लिए
नमक स्वादानुसार
विधि:
एक कुकर में राजमा और उड़द दाल को 1/2 टीस्पून नमक डालकर 3-4 सीटी लगाएं। एक कढ़ाई में तेल गर्म करें| इसमें जीरा भूनें| फिर इसमें प्याज हल्का गुलाबी होने तक भून लें| अब इसमें हरी मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर डालें और इनके साथ सभी सूखे मसाले डालकर चलाएं| 1/2-1 कप पानी डालकर तेल निकलने तक पकाएं। पहले से उबाले हुए राजमा-उड़द को इस भूने मसाले में मिला दें और गाढ़ा होने तक पकने दें। बटर डालकर मिला लें व ऊपर से क्रीम से सजाकर नान या रोटी के साथ गर्म-गर्म परोसें।