सामग्री:
- 1 कप गेहूं का आटा
- ¾ कप शुद्ध/देसी घी
- ¾ कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टेबलस्पून बादाम (बारीक कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून काजू (बारीक कटे हुए)
- 1 टेबलस्पून पिस्ता (बारीक कटा हुआ)
- 2 टेबलस्पून मखाना (भुन कर , दरदरा पीस लें) – (वैकल्पिक)
- ½ टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 टेबलस्पून गोंद (खाने वाला) (वैकल्पिक)
विधि:
सबसे पहले कढ़ाई में 1 टेबलस्पून घी गरम करें, गोंद डालकर फुला लें। ठंडा होने पर दरदरा कूट लें। अब उसी कढ़ाई में घी में आटा डाल कर भूनें।
धीमी आंच पर गेहूं का आटा डालकर लगातार चलाते हुए सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें। फिर भुने आटे में बादाम, काजू, पिस्ता, मखाना और गोंद डालकर 2–3 मिनट चलाएं और गैस बंद कर दें। थोड़ा ठंडा होने पर गुड़ डालें और अच्छे से मिलाएं ताकि गुड़ पिघल जाए। इलायची पाउडर मिलाएं।
मिश्रण हल्का गुनगुना रहते हुए ही हाथ से गोल-गोल पिन्नी बना लें।
अब आपकी पिन्नी रेसिपी तैयार है। इन्हें हवा बन्द डिब्बे में रखें।
नोट:
- बच्चों या बुज़ुर्गों के लिए गुड़ की जगह पिसी चीनी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एयर टाइट डिब्बे में रखने पर 15–20 दिन तक खराब नहीं होती।
![]()































