कैसे पाएं त्वचा में कसाव | How to get skin tightened
बढ़ती उम्र के साथ हमारी त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी खोने लगती है| जिस कारण से त्वचा का कसाव खो जाता है। जिससे हमारी त्वचा पर बारीक रेखाएं व ढीलापन दिखाई देने लगता है। अपनी त्वचा का खोया कसाव पुनः पाने हेतू आप ये सरलता से निर्मित फेस पैक्स प्रयोग में लाकर, अपनी त्वचा का खोया आकर्षण पुनः पा सकते हैं।
कुछ सरल निम्नलिखित फेस पैक्स इस प्रकार हैं:
- 1 अन्डे की सफेदी में, ½ टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं व सूखने पर चेहरा गुनगुने पानी से धो दें।
- 1 अन्डे की सफेदी में, 1 टीस्पून शहद मिलाकर पेस्ट बना लें व इसे चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें|
- 2 टीस्पून शहद तथा 1/2 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें| अब इसे चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं व 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें|
- 1/4 कप दही तथा 1 अन्डे की सफेदी में, 1/2 टीस्पून चीनी मिलाकर पेस्ट बना लें| इसे चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें।
- ¼ कप मुल्तानी मिट्टी में, दूध मिलाकर मुलायम पेस्ट बनाएं व् चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर सूखने तक छोड़ दें। अब सादे पानी से चेहरा धो दें।
- चंदन पाउडर को गुलाबजल की मदद से मिलाकर पेस्ट बना लें व् चेहरे व् गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो दें।
- ½ कप पके पपीते के पेस्ट में, 1 टी स्पून चंदन पाउडर तथा 1 टीस्पून शहद मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे तथा गर्दन पर लगाकर 15 मिनट बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो दें।