You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे पाएं सुंदर त्वचा टोनिंग से

कैसे पाएं सुंदर त्वचा टोनिंग से

How to get beautiful skin by toning

त्वचा की देखभाल में टोनिंग को अत्यावश्यक अंग माना जाता है। त्वचा की टोनिंग किये बिना, त्वचा की देखभाल अधूरी मानी जाती है। कियुकि टोनिंग से त्वचा न केवल साफ़ होती है, बल्कि साफ़ होने के साथ-ही त्वचा के रोम छिद्रों को भी छोटा कर, त्वचा में नमी को बनाए रखने में सहायक होती है। जिससे सौंदर्य समस्याओं को दूर रखा जा सकता है जैसे- मुहांसों की रोकथाम, त्वचा का रूखापन, ph स्तर सन्तुलन,  

अत्याधिक तेलीय त्वचा, त्वचा संक्रमण आदि। प्रायः बाजारों में उपलब्ध टोनर रासायन युक्त होते हैं और हर प्रकार की त्वचा को पूर्ण लाभ नहीं पहुंचा पाते। आइए जाने घर पर त्वचा टोनर बनाने की सरल विधियां, जो इस प्रकार है।

कुछ निम्नलिखित त्वचा टोनर इस प्रकार हैं:

  • 2 टीस्पून सफ़ेद सिरका तथा 4 टीस्पून पानी लें। इन्हें अच्छी प्रकार मिलाकर, रुई के फोहे की मदद से, अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह टोनर मुहांसों को आने से रोकने में सहायक है। इस प्रकिया को दिन में 2 से 3 बार अवश्य दोहराएं।
  • 2 टीस्पून एलोवेरा का रस लें। इसे सीधे चेहरे पर लगाएं व 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। यह त्वचा को कसावट और चमक प्रदान करने में सहायक होता है। इस प्रकिया को दिन में 2 से 3 बार अवश्य दोहराएं।
  • 3 टीस्पून ग्लिसरीन, में 4-5 बून्दें नींबू का बीज रहित रस तथा ½ कप पानी मिलाकर, अच्छी तरह मिलाएं व एक शीशी में भर कर रख लें। हर प्रयोग से पहले शीशी को हिलाएं और रूई के फोहे की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह टोनर त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में सहायक है। इस प्रकिया को दिन में 2 बार अवश्य दोहराएं।
  • 30ml गुलाबजल में, 1 चुटकी कपूर डालकर, शीशी को अच्छी तरह हिला लें। (हर बार प्रयोग से पहले शीशी को अवश्य हिला लें) यह त्वचा से अत्यधिक मात्रा में तेल निकलने की समस्या को नियंत्रित करता है और साथ-ही त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। इस प्रकिया को दिन में 2 से 3 बार अवश्य दोहराएं।
  • 1 टेबलस्पून कच्चे चावलों को, ½ कप पानी में लगभग 1 घण्टे के लिए, भिगोकर रख दें। जब इसमें सफेद रंग दिखने लगे। इसे एक रूई के फोहे की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगा लें। यह टोनर त्वचा के काले दाग़-धब्बों को हटाकर, त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक है। इस प्रकिया को दिन में 2 से 3 बार अवश्य दोहराएं।

नोट: अच्छे परिणाम पाने के लिए, हर बार टोनिंग से पहले, त्वचा को अवश्य धो लें।

Loading

Top