कैसे पाएं लौंग के तेल से सुंदर त्वचा और बाल | How to use clove oil for beautiful skin and hair | Laung ke tail se payen sundar twacha aur bal
लौंग को प्रायः भोजन में मसाले के रूप में प्रयोग किया जाता है। भोजन का स्वाद और सुगन्ध बढाने के लिए, पर लौंग में पाये जाने वाले औषधीय गुण, इसे और भी गुणकारी बनाते हैं। लौंग में एंटीसेप्टिक गुण भी पाये जाते हैं। जो इसे त्वचा और बालों के लिए अत्याधिक उपयोगी बनाते हैं। अतः आप लौंग के तेल को प्रयोग में लाकर, इसके सौंदर्य सम्बन्धी गुणों का लाभ उठा सकते हैं।
कुछ निम्नलिखित लौंग के तेल से निर्मित फेस पैक्स तथा हेयर मास्क इस प्रकार हैं:
- 1 टीस्पून एलोवेरा जैल में, 2-3 बूंद लौंग का तेल मिलाकर उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं व हल्के हाथों से मसाज करें। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। यह मसाज मुँहासों को दूर कर, उन्हें दोबारा आने से रोकने में सहायक है।
- प्रतिदिन सोने से पहले, ½ टीस्पून बादाम के तेल में, 2 बूंद लौंग का तेल मिलाकर, अपने चेहरे की मसाज करें व सुबह सादे पानी से चेहरा धो दें। यह प्रक्रिया त्वचा से झुर्रियों और झाइयों को दूर कर, त्वचा में कसाव लाती है। साथ-ही त्वचा को निखारने में भी सहायक होती है।
- आँखों के नीचे काले घेरे होने पर, एलोवेरा जैल में, 2 बूंद लौंग के तेल की मिलाकर, इससे हल्के हाथों से, आँखों की मसाज करें। सुबह ठन्डे पानी से आँखे धो लें। यह प्रक्रिया प्रतिदिन दोहराएं।
- ब्लैकहेड्स होने पर, संतरे के छिलकों के पाउडर में, 3 बूंद लौंग के तेल की मिलाकर, स्क्रब बना लें व इस तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाकर, हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें व 5 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो दें। यह प्रक्रिया ब्लैकहेड्स को दूर कर, त्वचा में निखार लाती है।
- प्रतिदिन मुँह धोने के पानी में, कुछ बूंदें (5-6) लौंग के तेल की मिलाकर, उस पानी से चेहरे तथा गर्दन को धोयें। इससे न केवल ऊपरी बेजान त्वचा (डैड स्किन) हट जाती है बल्कि सभी प्रकार के दाग़- धब्बे भी दूर हो जाते हैं।
- घुंगराले बालों को जल्दी बढ़ाने के लिए, ऑलिव ऑयल में, आधी मात्रा में लौंग का तेल मिलाकर, हल्के हाथों से बालों की जड़ों में, मालिश करें व सुबह सादे पानी तथा शैम्पू से बालों को धो दें। यह प्रक्रिया प्रतिदिन दोहराएं।
- प्रतिदिन रात को सोने से पहले, बालों की जड़ों में, 2 चम्मच नारियल के तेल में, 8 बूंद लौंग के तेल को मिलाकर, हल्के हाथों से मालिश करें व सुबह हर्बल शैम्पू से बाल धो दें। इस प्रक्रिया से, न केवल बालों का झड़ना रूकेगा, बल्कि बाल काले, घने होने लगेंगे।
नोट:
- लौंग के तेल को कभी भी अकेले त्वचा पर नहीं लगाएं।
- संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को भी इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।