कैसे करें घर पर शुगर फेशियल | How to do sugar facial at home
शुगर फेशियल, चेहरे को तुरंत नमी प्रदान कर निखार देता है। अतः यह सूर्य की हानिकारक किरणों के प्रभाव से झुलसी त्वचा (sunburn) तथा उम्र के बढ़ने के साथ, त्वचा पर आए बुरे प्रभावों को भी दूर करने में सहायक होता है। जिससे त्वचा में नई जान आ जाती है और त्वचा जवाँ हो दमक उठती है। अब हम जानते हैं कि घर पर शुगर फेशियल करने का आसान तरीका।
शुगर फेशियल करने के लिए, निम्नलिखित चरण इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले गुनगुने पानी तथा किसी भी फेसवाश से चेहरे को अच्छी तरह धो लें व साफ तौलिये से पोछ कर सूखा लें।
- अब अपने चेहरे पर चीनी और पानी से बना मिश्रण (घोल) अपनी उँगलियों की मदद से अपने चेहरे पर, कोमलता से गोलाकार गति (सर्कुलर मोशन) से घुमाते हुए लगाएं व 10 से 15 मिनट बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
- चेहरे को मुलायम तौलिये से पोछ कर सूखा लें।
- अब अपना मनपसन्द मॉइस्चराइजर या क्रीम चेहरे पर लगाएं।
अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए, इस शुगर फेशियल को एक सप्ताह में, दो बार अवश्य दोहराएं।
नोट:
- संवेदनशील त्वचा पर सफेद शुगर (चीनी) के स्थान पर, ब्राउन शुगर का प्रयोग करें।
- इस फेशियल को और भी प्रभावी बनाने के लिए, आप इसमें टमाटर का रस (सनटैन को दूर करता है), खीरे का रस (चेहरे की सूजन को दूर करने में सहायक होता है), नारियल का तेल या बादाम तेल भी मिला सकते हैं।(बादाम तेल सूर्य की हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम कर त्वचा की रंगत को निखारता है तथा नारियल तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण त्वचा को पोषण प्रदान कर, जवां बनाए रखने में सहायक होता है)
- इस फेशियल को करते समय, चेहरे को रगड़ नहीं।
- कटी-फटी त्वचा पर भी, इस फेशियल का प्रयोग न करें।