You are here
Home > ब्यूटी केयर टिप्स > कैसे रखें गर्मियों में शुष्क त्वचा को तरोताज़ा

कैसे रखें गर्मियों में शुष्क त्वचा को तरोताज़ा

Skin Care

कैसे रखें गर्मियों में शुष्क त्वचा को तरोताज़ा | How to keep dry skin smooth in summer | Garmiyon me shushk twacha ko kaise chikna rakhen

गर्मियों के दिनों में हमारी त्वचा अपनी रंगत और ताजग़ी खो देती है| जिसका एक सामान्य कारण पसीना तथा वायु में नमी का होना है। इसके अतिरिक्त सूर्य की किरणों का दुषप्रभाव पड़ना है। इन सभी चीजों से अपनी त्वचा की रक्षा हेतू हम कुछ घरेलू फेस पैक अपना सकते हैं। जो आपकी त्वचा को सुरक्षा तथा ताजग़ी प्रदान करते हैं|

आप इन कुछ सरलता से बनने वाले फेस पैक अपनाकर गर्मियों में अपनी त्वचा को ताज़ा रख सकते हैं:

  • एक पका हुआ पपीता लें| इसे अच्छी प्रकार मसल कर चेहरे पर लगाएं तथा मसाज करें व 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
  • 2 टीस्पून चंदन पाउडर, 1 टीस्पून गुलाबजल को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं तथा सादे पानी से धो लें।
  • 1 टीस्पून खीरा तथा 1 टीस्पून दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं तथा सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।
  • एलोवेरा के रस को 15 मिनट लगाकर सादे पानी से धो लें।
  • बादाम, बेसन तथा कच्चे दूध को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें इसे चेहरे पर लगाकर सूखने तक छोड़ दें फिर सादे पानी से धो दें।
  • शहद तथा नींबू के रस को मिलाकर चेहरे और गले पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर सादे पानी से धोएं।
  • मिल्क पाउडर तथा शहद को समान मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

Loading

Top