कैसे बनाए शहद बालों को चमकदार और मुलायम | Benefits of honey for hair | Shahad ke labh
शहद पूर्णतः प्राकृतिक पदार्थ है| यह हमारे शरीर को ऊर्जा देने के साथ-साथ सौन्दर्य भी प्रदान करता है| यह बालों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने में भी सक्षम है, जैसे- बालों में रूसी होना, सिर की सतह पर खुजली होना, बालों का अत्याधिक रूखा होना, बालों का झड़ना इत्यादि| हम शहद का उपयोग कर अपने बालों की इन सभी समस्याओं से मुक्ति पाकर उन्हें सुन्दर और चमकदार बनाए रख सकते हैं|
कुछ निम्नलिखित शहद से बने हेयर पैक्स इस प्रकार हैं:
- 4 टीस्पून ऑलिव आयल में 6-7 टीस्पून शहद मिलाएँ| अब इस पेस्ट को बालों की जड़ से लेकर बालों के सिरे तक अच्छी तरह लगाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें| फिर किसी भी हर्बल शैम्पू से सादे पानी की मदद से अपने बालों को अच्छी प्रकार धो दें|
- शहद और नींबू का रस समान मात्रा में मिला लें| अब इसे बालों की जड़ों में लगाएँ व 10 मिनट के बाद बालों को सादे पानी से धो दें|
- आवश्यकतानुसार शहद को सादे पानी की मदद से मिलाकर घोल तैयार करें| अब इस घोल से बालों की जड़ों में अच्छी तरह मसाज करें व 30 मिनट बाद सादे पानी से बालों को धो दें|
- 1 टेबलस्पून नारियल तेल में 2 टीस्पून शहद को अच्छी प्रकार मिला लें| अब इससे बालों की जड़ों में मसाज करके 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें| फिर शैम्पू और गुनगुने पानी से बालों को धो दें|
- 1 टेबलस्पून प्याज़ के रस में ½ टेबलस्पून शहद मिलाकर बालों की जड़ों में मसाज करें| फिर 10-15 मिनट के बाद बालों को सादे पानी से धो दें|