कैसे निखारें कोहनियों की रंगत | How to smoothen elbows | Kaise nikharen kohniyon ki rangat
कोहनियों का सांवला हो जाना आम बात है। इसके लिए उतरदायी कारणों में से सूर्य की किरणों से पड़ने वाला दुषप्रभाव भी एक मात्र कारण है। जिससे त्वचा पर मृत त्वचा जाम हो जाती है और कोहनियों की रंगत काली/सांवली पड़ जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ सरल पैक्स को अपना सकती हैं| सर्वप्रथम सनस्क्रीन लोशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
निम्नलिखित पैक्स अपनाएं:
• प्रतिदिन टमाटर का रस कोहनियों की त्वचा पर लगाएं व सूखने पर सादे पानी से धो लें।
• बेकिंग सोडा को पक्के हुए दूध की मदद से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट से अपनी कोहनियों पर मसाज करें और जब ये पेस्ट सूखने लगे तब इसे सादे पानी से धो लें।
• 3 टीस्पून बेसन और ½ नींबू का रस मिलाकर कोहनियों की सांवली त्वचा पर लगाएं। सूखने पर रगड़ कर छुडाएं और सादे पानी से धो लें।
• दही में नींबू का रस मिलाकर लगाएं व 15-20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
• प्रतिदिन सोने से पहले खीरे या आलू को काट कर प्रभावित जगह पर रगड़ें व सुबह पानी से धो लें।
• 1/2 नींबू का रस और 2 टीस्पून शहद मिलाकर लगाएं व 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
इन पैक्स के अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु सप्ताह में एक बार गुनगुने पानी में माइल्ड शैम्पू, 1 नींबू का रस और ½ टीस्पून नमक डालकर घोल बनाएं। इस घोल में कोहनियों को 5-7 मिनट भिगोएं और स्टोन की मदद से त्वचा को रगड़ें फिर सादे पानी से धोकर मॉश्चराइजर लगाएं।