फिटनैस चार्ट | Fitness chart in Hindi
सुबह नाश्ते से १/२ घंटे पहले गुनगुने पानी में शहद का सेवन करें ।
सुबह का नाश्ता
१ गिलास दूध या फ्रूट जूस लें
२ डबल रोटी (ब्रेड) – उबले अंडे और पनीर के साथ
अंकुरित मूंग, चने को नींबू और नमक के साथ लें
दोपहर का भोजन
१ कटोरी दाल
१ कटोरी सब्जी – कम मसाले की
२ चपाती (रोटी )
चावल – इच्छा अनुसार
सलाद
शाम की चाय
चाय या कॉफी / फूट जूस – संतरा, मौसमी, सेब
बिस्कुट – मीठे या नमकीन
रात का भोजन
१ कटोरी सब्जी – वैज /नॉन वैज कम मसाले वाली
४ चपाती (रोटी )
दही का रायता – खीरे ,ककड़ी ,मूंगफली के साथ
मौसमी फल – १
नोट: कम तेल, मीठे व कम मसाले वाले खादय पदार्थों का सेवन करें. आंवले व अश्वगंधा का सेवन लाभकारी है ।